बीजिंग: राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में चीन में 10 लाख से ज्यादा जमीनी स्तर के अधिकारियों को दंडित किया गया है. इस अभियान ने उनकी सत्ता पर पकड़ मजबूत करने में प्रभावी तरीके से मदद की. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की इस महीने होने वाली अहम नेशनल कांग्रेस से पहले इसके शीर्ष अनुशासनात्मक इकाई ने कहा कि पार्टी की 2012 में हुई बैठक के बाद से पार्टी के 10.34 लाख जमीनी स्तर के अधिकारियों को दंडित किया गया है. इसी बैठक में शी को पार्टी का नेता निर्वाचित किया गया था. वह बाद में, राष्ट्रपति और सेना के प्रमुख बने. साथ ही में वह पार्टी के संस्थापक माओ त्सेतुंग के बाद सीपीसी के सबसे शक्तिशाली नेता बन गए.
सीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान पार्टी की गिरती छवि को चमकाने में मदद की और शी को लोकप्रिय नेता बनाएगा. पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आधिकारिक अंग पीएलए डेली की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 13000 सैन्य अधिकारियों को भी दंडित किया गया है. उनमें जनरल गुओ बाक्शिओंग और जनरल शू केहोउ शामिल हैं जो केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष थे. यह पीएलए की हाई कमान है जिसके प्रमुख अब शी है. उनपर सेना के शीर्ष पदों को सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को बेचने का आरोप है.
गुओ (75) को पिछले साल जुलाई में उम्र कैद की सजा दी गई थी जबकि शू की वर्ष 2015 में कैंसर से 72 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी जब वह हिरासत में थे और मामले की जांच चल रही थी. सीपीसी की सेंटर कमीशन फॉर डिसप्लिन इन्सपेक्शन (सीसीआईडी) ने पार्टी की 19वीं कांग्रेस से पहले भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का विवरण रविवार (8 अक्टूबर) को जारी किया. सीसीआईडी के प्रमुख शी के करीबी विश्वस्त वांग छिशान हैं.
यहां 18 अक्तूबर को शुरू होने वाले पार्टी की कांग्रेस में 64 वर्षीय शी पांच साल के लिए फिर से निर्वाचित हो सकते हैं. सीसीडीआई ने कहा कि जिन अधिकारियों को सजा दी गई है उनमें 648000 ग्रामीण अधिकारियों सहित शहर या कस्बों या निचले स्तर पर सेवा दे रहे अधिकारी शामिल है.