पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टरों पर हमले के विरोध में सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक देश भर के सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे. डॉक्टरों की हड़ताल में शामिल नहीं होगा एम्स.
कोलकाता के नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ बवाल अब देशभर में फैल चुका है. डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल सोमवार को भी जारी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल बुलाई है. देश में इमर्जेंसी, लेबर की सेवा छोड़ सभी सेवाएं आज ठप है. उधर, बंगाल के डॉक्टरों ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात से इनकार कर दिया है.
हालांकि, इस हड़ताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने खुद को अलग रखा है. एम्स की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज़ में इसकी जानकारी दी गई. एम्स की ओर से कहा गया है कि वह सोमवार सुबह 9 बजे से काम पर लौटेंगे.
बंगाल के डॉक्टरों के डेलीगेशन ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने से इनकार कर दिया है. दरअसल, डॉक्टरों ने शर्त रखी थी कि अगर सचिवालय में मीडिया ना हो, तो वो ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए तैयार हैं. लेकिन, ममता ने बैगेर मीडिया मीटिंग करने की शर्त ठुकरा दिया. लिहाजा डॉक्टरों ने भी मुलाकात से इनकार कर दिया है.