मोदी सरकार 2 का पहला बजट सत्र- सबसे पहले पीएम मोदी ने, दूसरे नंबर पर राजनाथ और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने ली शपथ
पीएम मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने सबका साथ-सबका विकास में एक नया जोश भर दिया है. जनता ने हमें काम करने का मौका दिया है. लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है.
पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने नंबर दो पर शपथ ली. इसके बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे अमित शाह ने शपथ ली. लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह राज्यसभा के सांसद थे. अमित शाह के बाद चौथे नंबर पर नितिन गडकरी ने शपथ ली.
प्रोटेम स्पीकर का मुख्य काम सभी सदस्यों को शपथ दिलाना है इसलिए उनकी अनुपस्थिति में इस काम को निपटाने के लिए 3 और लोगों की नियुक्ति की गई है. इनमें बृजभूषण शरण सिंह, भर्तृहरि महताब और के सुरेश शामिल है. इन तीनों लोगों ने भी आज शपथ ली है.
लोकसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ली. मोदी का नाम पुकारे जाने पर सदन में मौजूद सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने पूरे सदन में घूमकर सभी का अभिवादन किया.
राष्ट्रगान के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठे हैं. सांसदों का शपथग्रहण आज और कल दोनों दिन होगा.