Motorola एक बार फिर धमाकेदार तौर पर मार्केट में दस्तक देने जा रही है. कंपनी Motorola One Vision फोन आज लॉन्च करने वाली है. इस फोन में कई लेटेस्ट फीचर्स हैं जो यूजर्स को आकर्षित कर सकते हैं. यहां जानें क्या हो सकती है कीमत और क्या हैं फोन के फीचर्स.
नई दिल्ली: Motorola की मोस्टअवेटेड स्मार्टफोन Motorola One Vision की बिक्री देश में आज 12 बजे से शुरू होगी. खबरों के मुताबिक ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा. Motorola ने अपने किसी भी फोन में पहली बार hole-punch display का इस्तेमाल किया है जो कि इस फोन में दिया गया है. फोन का डिस्प्ले 21:9 CinemaVision की तरह है. बता दें कि Motorola One Vision सबसे पहले पिछले महीने ब्राजील में लॉन्च हुआ था. इसके बाद से इस फोन को दुनिया के अनेक देशों में लॉन्च किया गया है. Motorola One Vision की लॉन्चिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फ्लिपकार्ट पर किया जाएगा.
फोन की कीमत
Motorola One Vision ब्राजील, सऊदी अरब, थाइलैंड में पहले से बिक रही है. ब्राजील में फोन की कीमत BRL 1,999 (करीब 35,800 रुपए) के आसपास है. हालांकि, फोन की प्राइस EUR 299 (करीब 23,500 रुपए) के आसपास वैश्विक स्तर पर रेकोमेंड की गई है इस हिसाब से देश में इस फोन की कीमत इसी के आसपास रह सकती है.
फोन के फीचर्स
फोन दो रंगों ब्राउन और सैफायर ब्लू में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है तो सबसे पहले फोन के अपडेट इसपर उपलब्ध होंगे. फोन में 4 जीबी का रैम होगा और 6.3 इंच की डिस्प्ले होगी. कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यू्अल रीयर कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और 25 मेगापिक्सल का फोन में सेल्फी कैमरा होगा. फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे बढ़ाकर 512 जीबी तक किया जा सकता है.