देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय सशस्त्र बलों को 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की प्रतिबद्धता जताई है. आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने बयान में कहा, ‘इस राशि का इस्तेमाल देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की बेहतरी तथा कल्याण कार्यों में किया जाएगा.’ बैंक ने कहा कि यह राशि दो बराबर हिस्सों में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दी जाएगी. इस मुहिम के तहत पांच करोड़ रुपये का एक चेक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को आज सौंपा गया. कोचर ने कहा, ‘कोई भी राशि उन परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है. हमारा यह प्रयास उनकी बेहतरी में दिया गया योगदान है. हमारे योगदान से शहीदों के बच्चों एवं उनकी विधवाओं को शिक्षा पाने में मदद मिलेगी जिससे वे ज्ञान पाकर रोजगार तथा बेहतर जीवनयापन पा सकेंगे.’ इस राशि का इस्तेमाल दो कार्यक्रमों में किया जाएगा. पहला कार्यक्रम शहीदों की विधवाओं की स्नातकोत्तर शिक्षा में तथा दूसरा शहीदों की बेटियों की शादी में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय का कर्मचारी बताकर लगाई ICICI बैंक को लगाया 93 लाख का चूना
जम्मू एयरपोर्ट पर CRPF जवानों को देखकर सैल्यूट करने लगे यात्री
जम्मू हवाईअड्डे से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों का लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया और उनके लिए जमकर तालियां बजायीं. सीआरपीएफ प्रवक्ता आशीष कुमार झा ने कहा कि कल टर्मिनल की इमारत में दल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और तालियां की गड़गड़ाहट तब तक जारी रही जब तक आखिरी सीआरपीएफ कर्मी विमान के लिए रवाना नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘सीआरपीएफ कर्मी जैसे ही श्रीनगर जाने वाले चार्टर्ड विमान में सवार होने के लिए जम्मू हवाईअड्डे के टर्मिनल की इमारत में घुसे, वहां मौजूद लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और पूरी इमारत तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी.’
झा ने कहा, ‘यह वर्दीधारियों के प्रति लोगों की गर्मजोशी से भरी मुद्रा थी जिससे बल को पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है. सीआरपीएफ देश तथा देशवासियों की सेवा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है.’
इनपुट: भाषा