डेढ सौ बच्चों की मौत से भी नहीं पसीजा कांग्रेस नेताओं का कलेजा

राज्य में जो स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं वो सवालों से बच रहे हैं और जो विपक्ष में हैं उनको ये मौका राजनीति चमकाने का दिख रहा है. अस्पताल में जहां शांति होनी चाहिए वहां हर दिन नेताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट रही है और हंगामा हो रहा है.

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में बच्चों पर कहर बनकर टूटने वाली बीमारी ‘चमकी बुखार’ से पीड़ित बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. बच्चों की मौत का आंकड़ा 150 को पार कर चुका है. अकेले मुजफ्फरपुर में 140 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद भी नेताओं का कलेजा नहीं पसीजा है.

आज मुजफ्फरपुर के अस्पताल में बिहार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. कांग्रेस नेता सरकार और सरकार की व्यवस्था को लेकर कोसने लगे. कांग्रेस पार्टी के नेताओं की वजह से मुजफ्फरपुर अस्पताल में आज हंगामा हुआ. इस हंगामे की वजह से मरीजों के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के नेताओं ने मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भीड़ जुटाकर बच्चों के इलाज में बाधा डाली.

बता दें कि बिहार में हर दिन बच्चों की जान जा रही है. राज्य में जो स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं वो सवालों से बच रहे हैं और जो विपक्ष में हैं उनको ये मौका राजनीति चमकाने का दिख रहा है. इसलिए मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में हर दिन किसी न किसी पार्टी का नेता अपने समर्थकों की भीड़ लेकर पहुंच रहा है. अस्पताल में जहां शांति होनी चाहिए वहां हर दिन नेताओं कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट रही है और हंगामा हो रहा है, और इसका खामियाजा मरीजों और उनके रिश्तेदारों को उठाना पड़ रहा है.

By: एबीपी न्यूज़

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts