बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख माल्या ने लंदन में रॉयल कोर्ट आफ जस्टिस के बाहर कहा कि वह हमेशा कहते रहे हैं कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं.
लंदन: देश छोड़कर भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन की रॉयल कोर्ट ने प्रत्यपर्ण के खिलाफ अपील करने की इजाजत दे दी है. इसके बाद विजय माल्या ने ट्वीट करके कहा है ‘गॉड इज ग्रेट’. मेरे ऊपर लगे सभी आऱोप झूठे हैं. इतना ही नहीं माल्या ने यह भी कहा है कि मैं बैंकों का पैसा वापस करने का प्रस्ताव फिर से देना चाहता हूं. कृपया पैसा ले लो. मैं जीवन में आगे बढ़ना चाहता हूं.
माल्या ने क्या ट्वीट किया है?
बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख माल्या ने लंदन में रॉयल कोर्ट आफ जस्टिस के बाहर कहा कि वह हमेशा कहते रहे हैं कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं. माल्या ने साथ ही भारतीय बैंकों का बकाया राशि चुकाने की अपनी पेशकश को दोहराया. माल्या ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ये आरोप असत्य हैं. गढ़े गए हैं और इनका कोई आधार नहीं हैं. मेरा मानना है कि मेरी बात सही ठहरायी गयी है.’’
26 अप्रैल को पिछली सुनवाई के दौरान माल्या को यह तारीख ब्रिटेन की हाई कोर्ट के जज को इस बात के लिए राजी करने के लिए दी गयी थी कि वह अपने भारत प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ पूर्ण अपील करने की अनुमति पा सके.
ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के बाद फरवरी में ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने माल्या को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए थे. माल्या ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करने की अनुमति के लिये आवेदन किया था, जिसे न्यायमूर्ति विलियम डेविस ने खारिज कर दिया था. लेकिन उन्होंने नये आवेदन के जरिये मौखिक विचार के लिये आवेदन करने के वास्ते एक सप्ताह का समय दिया था.