जानी-मानी ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप रेलयात्री को आईआरसीटीसी से हरी झंडी मिलने के बाद अब आधिकारिक तौर पर यह इंडियन रेलवे के लिए टिकट बुकिंग कर सकता है. इस ऐप में खास बात ये है कि इसमें तमाम फीचर्स को एक साथ इंटीग्रेट किया गया है जिससे एक ही ऐप में आप काफी सुविधाएं पा सकते हैं. हम आपको बताते हैं कि इसमें क्या-क्या फीचर्स हैं जिससे आपको किस तरह की सुविधा मिलेगी.
इस फीचर से ट्रेन के रनिंग लाइव स्टेटस के साथ-साथ उसके देरी से आने के बारे में भी सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी. ये भी पता लग सकेगा कि आपकी ट्रेन उस स्टेशन पर कितनी देर में पहुंच जाएगी. ‘Where the Train’ के ऑप्शन पर जाकर ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस जाना जा सकता है.
अपना पीएनआर नंबर इंटर करके अपनी सीट, वेटिंग-लिस्ट, कोच नंबर और चार्ट तैयार होने की सूचना पा सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें अपने वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की ‘प्रिडिक्शन’ यानी संभावना के बारे में भी पता लगा सकते हैं. साथ ही टाइम-टू-टाइम आपको आपके पीएनआर से संबंधित सारा अपडेट भी मिलता रहेगा.
ट्रेन में खाना कर सकते हैं ऑर्डर
इस ऐप से आप खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. जिस स्टेशन पर आपको खाना चाहिए उस स्टेशन पर आपको खाना आपकी सीट पर मिल जाएगा. खाने को लेकर तमाम कॉम्बो पैक और ऑफर्स भी Railyatri app देता रहता है.
Offline यूज़ कर पाएंगे ट्रेन टाइम टेबल
सिर्फ एक बार डाउनलोड करके आप ट्रेन का टाइम टेबल बार बार यूज़ कर पाएंगे.
प्लेटफॉर्म नंबर कर सकते हैं पता
ट्रेन पर बोर्ड करने के पहले ही आप प्लेटफॉर्म पर अपने कोच की पोज़ीशन के साथ-साथ ये भी पता कर सकते हैं कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी
मेडिकल इमरजेंसी
यात्रा के दौरान अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है तो आप अपने रूट पर आसपास मौजूद अस्पताल के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं.
कुछ घंटों के लिए बुक कर सकते हैं होटल का टिकट-
इस ऐप की मदद से आप कुछ घंटों के लिए भी होटल बुक कर सकते हैं. इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे.
मिलेगा ऑटोमेटिक रिमाइंडर
इस ऐप से आपको ऑटोमेटिक तरीके से आने वाले ट्रिप का रिमाइंडर भी मिलता रहेगा. आपको सिर्फ अपने टिकट एसएमएस को ‘add trip’ ऑप्शन में पेस्ट करना होगा इसके बाद ट्रेन में होने वाली देरी, प्लेटफॉर्म और दूसरी संबंधित जानकारियां टाइम-टू-टाइम भेजी जाती रहेंगी.