रोहिंग्या आतंकियों का Exclusive वीडियो- म्यांमार सेना पर हमले की कर रहे तैयारी

म्यांमार सेना की सख्त कार्रवाई के बावजूद रोहिंग्या आंतकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. रोहिंग्या मुसलमानों के हक की आड़ में आतंकी संगठन अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (ARSA) अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है.

ARSA आतंकवाद फैला रहा है और अपने ही देश की सेना के खिलाफ बंदूक उठा लिया है, जिसका सबसे बड़ा खामियाजा उन लाखों रोहिंग्या मुसलमानों को उठाना पड़ रहा है, जो बिना किसी गलती के अपने ही देश से बेघर होने को मजबूर हो गए हैं.

आजतक के पास रोहिंग्या आतंकवादियों का एक Exclusive वीडियो है, जिसमें रोहिंग्या आतंकी म्यांमार सेना पर बड़ा हमला करने की कसम खा रहे हैं. फिलहाल ये रोहिंग्या आतंकी म्यांमार के घने जंगलों और पहाड़ों में छिपकर म्यांमार सेना के खिलाफ आतंकवादी हमले की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

इस एक्सक्लूसिव वीडियो में एक लाइन में आगे बढ़ते हुए हथियारबंद रोहिंग्या आतंकवादी दिख रहे हैं, जो अपने लीडर की लाइनों को दोहरा रहे हैं कि म्यांमार की सेना हमारे पीछे पड़ी हुई है. हम रोहिंग्या मुसलमानों की हत्या का बदला लेकर रहेंगे.

म्यांमार के जंगल में जुटे रोहिंग्या आतंकी

म्यांमार के रखाइन प्रांत के अज्ञात और जंगली इलाके में जुटे इन रोहिंग्या आतंकवादियों के हाथों में आधुनिक हथियार और जुबान पर म्यांमार सेना से बदला लेने की कसम है. इससे पहले 25 अगस्त को अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी ने म्यांमार सुरक्षा बलों की करीब 30 चौकियों पर हमला किया था और उनमें आग लगा दी थी. इसमें कई सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से म्यांमार ने रोहिंग्या मुसलमानों का खात्मा करने का अभियान चलाया है. इसके चलते भारी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts