महेंद्र सि‍ंह धोनी: ने जन्‍मदिन-अपनी लाडो जीवा के साथ मनाया

इंग्‍लैंड के लीड्स में महेंद्र सि‍ंह धोनी ने जन्‍मदिन के मौके पर पत्‍नी साक्षी बेटी जीवा और टीम के सदस्‍यों साथ केक भी काटा.

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार 7 जुलाई को 38वां जन्‍मदिन मनाया. इंग्‍लैंड के लीड्स में धोनी ने पत्‍नी साक्षी बेटी जीवा और टीम के सदस्‍यों साथ केक भी काटा. केक काटकर उन्‍होंने सबसे पहले केक अपनी बेटी जीवा और इसके बाद पत्‍नी साक्षी को खिलाया.

इसके बाद उन्‍होंने कहा, किस किस को खाना है, केक मैं काट देता हूं. इस पर एक साथी खिलाड़ी ने केदार जाधव से कहा, यार केदार केक तो मुंह पर लगाओ. इसके बाद सभी खिलाड़ी केक लेने पहुंचे. हालांकि कई खिलाड़ी केक लगाने की बात कहते रहे. बाद में विराट के कहने पर चहल ने केक की बिंदी धोनी को लगा दी.

7 जुलाई 1981 को झारखंड (तब बिहार) के रांची में जन्मे धोनी ने पत्नी साक्षी और बेटी जीवा समेत अन्य करीबी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं.

टीम इंड‍िया के सफल कप्तानों में से एक
धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया 27 टेस्ट, 110 वनडे और 41 टी20 मुकाबले जीत चुकी है. धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके अलावा धोनी ने टीम को साल 2013 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी दिलाई.

धोनी का करियर
क्रिकेट करियर की बात करें तो धोनी ने अब तक 349 वनडे मैच खेले हैं. इन मुकाबलों की 296 पारियों में धोनी ने 50.58 की औसत से 10723 रन बनाए हैं, जिनमें उनके 72 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं. इसके अलावा 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में महेंद्र सिंह धोनी ने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं.

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts