नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने आधिकारिक आवास में नाश्ते पर भाजपा की महिला सांसदों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भाजपा ने मोदी से मुलाकात के लिए पार्टी सांसदों के सात समूह बनाए हैं। पार्टी ने प्रधानमंत्री और सांसदों के बीच सात बैठकों की योजना बनाई है। इस कड़ी में यह पांचवीं बैठक होगी।
मोदी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (अजा) अनसूचित जनजाति (अजजा) और केन्द्र या राज्य में मंत्री रह चुके सांसदों से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।
भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी ने इन बैठकों की योजना इसलिए बनाई है ताकि दोनों सदनों के सांसदों को सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत का मौका मिल सके और प्रधानमंत्री संसदीय मुद्दों समेत विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा कर मार्गदर्शन कर सकें।