सोनभद्र: कई राउंड चली गोलियां घोरावल थाना क्षेत्र जमीनी विवाद 25 लोग घायल

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग में दोनों पक्ष से 9 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही घोरावल समेत आसपास के अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की।

कई राउंड चली गोलियां घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में दो पक्षों में कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। इतने में आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग होता देख दूसरे पक्ष के लोगों ने भी हथियार निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की, जिसमें दोनों पक्षों के 9 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची अंधाधुंध फायरिंग से 9 लोगों की मौत और घायलों की सूचना मिलते ही घोरावल थाना क्षेत्र समेत अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी सलमान ताज पाटिल मौके पर पहुंचकर संघर्ष को रोकने में लगे रहे।

ये हैं मरने वालों में शामिल 9 लोग मृतकों में रामचन्द्र पुत्र लालशाह, राजेश गौड़ पुत्र गोविंद, अशोक पुत्र ननकू रामधारी पुत्र हीरा साह, 45 वर्षीय अज्ञात महिला पत्नी नंदलाल, दुर्गावती पत्नी रंगीलाल, राम सुंदर पुत्र तेज सिंह, जवाहिर पुत्र जयकरण सुखवंत पुत्री रामनाथ हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts