दिल्ली में होती रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, द्वारका के बाद अब जनकपुरी से भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां माता-पिता के साथ फुटपाथ पर सो रही छह साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ रेप हुआ है. बच्ची की हालत काफी खराब है क्योंकि रेप के बाद आरोपी ने बच्ची के सिर पर ईंट से हमला किया था. लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्ची के हर अंग पर लगें हैं टांके
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी रिक्शा चालक है और नशे का आदी है, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बच्ची की हालत काफी नाजुक है डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के पूरे शरीर पर नाखून व दांत के निशान हैं. कोई एसा अंग नहीं बचा जहां टांका ना लगा हो. चोटें इतनी ज्यादा है कि बच्ची की आंखें पूरी तरह से खुल नहीं पा रही हैं. 6 साल की मासूम के शरीर पर इतने घाव है कि वो ठीक से रो भी नहीं पाती.
बच्ची के सिर पर ईंट से हमला
पुलिस के मुताबिक, बच्ची अपने परिजनों के साथ जनकपुरी में सी-ए के पास स्थित झुग्गी में रहती है. उसके पिता बेलदारी करते हैं जबकि मां कूड़ा बीनने का काम करती है. रविवार रात बच्ची की मां और पिता खाना खाने के बाद फुटपाथ पर सो गए. बच्ची की मां ने बताया कि रात 12 बजे तक बच्ची उसके पास ही थी, लेकिन सवा एक बजे जब उसकी नींद खुली तो वह गायब थी. परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, टैक्सी स्टैंड पर सो रहे लोगों को उठाया और बच्ची के गायब होने के बारे में बताया. इस पर एक टैक्सी ड्राइवर बच्ची को तलाशता हुआ पास ही बने शौचालय में गया.
बच्ची के शरीर पर नाखून और दांत के हैं निशान
शौचालय पहुंचकर लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति बच्ची के सिर पर ईंट से हमला कर रहा है. उसने अन्य लोगों को वहां बुलाकर उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी. आरोपी की पहचान अरुण दास (30) के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई और बच्ची को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची के शरीर पर नाखून और दांत के निशान हैं. हालत बिगड़ने के बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
बच्ची से दुष्कर्म मामले में महिला आयोग नाराज
जनकपुरी इलाके में इस दुष्कर्म मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की.