नई दिल्ली कर्नाटक फ्लोर टेस्ट में शामिल न होने पर MLA को किया आउट

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnatka) में काफी दिन से चल रही सियासी उठापटक का दौर आज सीएम कुमारस्वामी की इस्तीफे पर जाकर खत्म नहीं हुआ, बल्कि इसके क्लाइमैक्स में एक और ट्विस्ट आ गया। हुआ कुछ ऐसा कि कर्नाटक में विश्वास मत प्रस्ताव (floor test) पर वोटिंग (Voting) के दौरान राज्य के इकलौते बसपा विधायक (BSP MLA) एन महेश गायब रहे और वोट करने नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनकी इस अनुपस्थिति को अनुशासनहीनता करार देते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

मायावती ने कहा था- सरकार के समर्थन में वोट देने हेतु निर्देशित किया है
मायावती ने ट्वीट किया है, ‘कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन किया है। विश्वासमत प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान विधायक एन महेश अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है। पार्टी ने इसे अति गंभीरता से लिया है। इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।’ बता दें कि इससे पहले रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि विधायक महेश, कुमारास्वामी सरकार के पक्ष में वोट देंगे। मायावती ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में अपने बसपा के विधायक को सीएम कुमारस्वामी की सरकार के समर्थन में वोट देने हेतु निर्देशित किया है।’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts