मंगलवार को खुद पाक पीएम इमरान खान ने ये खुलासा किया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन आंतकी संगठनों की जानकारी पुरानी सरकारों ने अमेरिका को नहीं दी
उस समय देश में हालात बहुत नाजुक थे. हम अपने ही अस्तित्व के लिए ही लड़ाई कर रहे थे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार ये कबूल कर लिया है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन चल रहे थे. वो भी कुल 40 संगठन.
मंगलवार को खुद पाक पीएम इमरान खान ने ये खुलासा किया. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन आंतकी संगठनों की जानकारी पुरानी सरकारों ने अमेरिका को नहीं दी.
अमेरिकी सांसद शीला जैक्सन ली की ओर से कैपिटल हिल में रखे गए कार्यक्रम में इमरान खान ने ये जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि हम आतंक के खिलाफ अमेरिका की ही लड़ाई लड़ रहे थे.
9/11 से पाक संबंधित नहीं
उन्होंने कहा कि अमेरिका में हुए 9/11 हमलों से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है. अलकायदा भी अफ्गानिस्तान में छिपा था.
मैनें उठाई आवाज
इमरान खान ने कहा कि उस समय देश में हालात बहुत नाजुक थे. हम अपने ही अस्तित्व के लिए ही लड़ाई कर रहे थे. मैनें तत्कालीन सरकार की आलोचना भी की मगर सरकार ने कोई बाहरी मदद नहीं ली.
ISI के जरिए हुआ ओसामा का खात्मा
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस (ISI) अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) को कई खुफिया जानकारियां देती थी. इसी जानकारी की मदद से अमेरिका अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन तक पहुंच सका था.
वहीं इमरान खान का ये बयान तत्कालीन सरकार के बयान के विरूद्ध है. पाकिस्तान की तत्कालीन सरकार ने आधिकारिक रूप से कहा था कि दो मई 2011 को एबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील द्वारा रात में लादेन को मार डालने के बारे में पाकिस्तान को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी.