नई दिल्ली-ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल 13770 करोड़ रु. के शेयर बायबैक करेंगे

नई दिल्ली. हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल कंपनी के 200 करोड़ डॉलर (13,770 करोड़ रुपए) के शेयर बायबैक करेंगे। वे यह शेयर केमैन आइलैंड रजिस्टर्ड कंपनी आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स से माध्यम से खरीदेंगे। इसके लिए आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स ने कंपनी के शुरुआती निवेशकों से शेयर बायबैक करने का समझौता किया है। इसके बाद 25 वर्षीय अग्रवाल की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर करीब 30% हो जाएगी। फिलहाल 9-10% है।

ओयो के पोर्टफोलियो में 23 हजार से ज्यादा होटल
इस डील के आधार पर ओयो का वैल्युएशन 1,000 करोड़ डॉलर (करीब 70,000 करोड़ रुपए) हो जाएगा। ओयो की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और सिकोइया कैपिटल फाउंडर रितेश को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करने के लिए अपनी होल्डिंग का हिस्सा बेचेंगे। कंपनी में इनका बाकी निवेश बना रहेगा, जो ओयो के लॉन्ग टर्म मिशन का हिस्सा है।

रितेश अग्रवाल ने 2013 में ओयो होटल्स एंड होम्स की स्थापना की थी। इसके मौजूदा पोर्टफोलियो में 23,000 से ज्यादा होटल और 46,000 से ज्यादा वेकेशन होम्स हैं।

रितेश अग्रवाल के विजन पर पूरा भरोसा : सॉफ्टबैंक फंड
सॉफ्टबैंक विजन फंड के मैनेजिंग पार्टनर मुनीश वर्मा ने कहा, रितेश और उनकी टीम ने ओयो के रूप में भारत से एक वैश्विक ब्रांड खड़ा किया है। हमें ओयो के लिए रितेश के विजन पर पूरा भरोसा है। लाइटस्पीड इंडिया पार्टनर्स एडवाइजर्स के पार्टनर बेजुल सोमैया ने कहा, लाइटस्पीड ओयो की इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर रही है। वह रितेश और और ओयो की टीम की मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

ओयो में दुनिया के इन प्रमुख निवेशकों ने पैसा लगा रखा है-

एयरबीएनबी
सॉफ्टबैंक विजन फंड
लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स
ग्रीनओक कैपिटल
सिकोइया कैपिटल इंडिया
हीरो इंटरप्राइज

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts