बेंगलुरु: कर्नाटक येद्दियुरप्‍पा ने सीएम पद की शपथ ली

इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस की सरकार को विश्‍वासमत के दौरान सदन में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब बीजेपी ने राज्‍य में सरकार बनाने का दावा किया है. बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक गति‍रोध पर शुक्रवार शाम को विराम लगा. बीएस येद्द‍ियुरप्‍पा ने बेंगलुरु में राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. वह चौथी बार कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने. इससे पहले कुमारस्‍वामी की सरकार विश्‍वासमत के दौरान सदन में हार गई थी. इसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

शुक्रवार शाम को कर्नाटक के राज्‍यपाल वजूभाई वाला ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दि‍लाई. शपथ ग्रहण समारोह में अभी सिर्फ येद्द‍ियुरप्‍पा ने शपथ ली है. बाकी के मंत्री बाद में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के बागी विधायक रोशन बेग भी पहुंचे. हालांकि अब तक रोशन बेग की सदस्‍यता के मामले में फैसला नहीं हो पाया है.

बीएस येद्दियुरप्‍पा इससे पहले वह अपने घर से बीजेपी ऑफिस पहुंचे. यहां नेताओं और साथ‍ियों से मुलाकात के बाद येद्द‍ियुरप्‍पा ने बेंगलुरु के खाडू मल्‍लेश्‍वरा मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ साथी विधायक और पार्टी नेता भी थे. येदियुरप्‍पा शपथ लेने के बाद शाम साढ़े 6 बजे विधानसभा भवन में ही एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोध‍ित करेंगे.

इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस की सरकार को विश्‍वासमत के दौरान सदन में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब बीजेपी ने राज्‍य में सरकार बनाने का दावा किया है. बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी है.

राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया
इससे पहले कर्नाटक में बीजेपी ने शुक्रवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. राज्‍य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता बीएस येदियुरप्‍पा सुबह करीब 10 बजे राज्‍यपाल वजुभाई वाला से मिलने पहुंचे. उन्‍होंने राज्‍यपाल से आज ही सरकार के शपथ ग्रहण कराए जाने की मांग भी की. आज शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें भाजपा की नई सरकार शपथ लेगी. बीएस येदियुरप्‍पा सीएम पद की शपथ लेंगे.

राज्‍यपाल से मुलाकात के बाद येदियुरप्‍पा ने कहा कि मैं सरकार बनाने का दावा पेश करने और मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राज्‍यपाल से मिला. राज्‍यपाल इसको लेकर राजी हैं और मैंने उन्‍हें इस बाबत पत्र भी सौंपा. मैं आज शाम करीब 6-6.15 बजे शपथ लूंगा

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts