राहुल द्वारा शेयर किया गया बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था
नई दिल्ली। चंडीगढ़ एक्साइज़ विभाग ने राहुल बोस (Rahul Bose) से दो केले (Banana) के लिए 442.50 रुपए वसूलने के लिए 5-स्टार होटल (5 Star Hotel) जे. डब्ल्यू. मैरियट पर 25,000 रुपए का जुर्माना (Fine) लगाया है। विभाग ने कहा है कि होटल ने छूट वाली वस्तु पर गैर-कानूनी रूप से टैक्स वसूल करके सीजीएसटी की धारा 11 का उल्लंघन किया। बता दें कि राहुल द्वारा शेयर किया गया बिल वायरल हो गया था। मामला यह है कि हाल ही में राहुल चंड़ीगढ में किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राहुल शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन होटल के एक बिल (Bill) ने राहुल को हैरान कर दिया।
राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपए होता है। बिल में केले को फल की थाली के रूप में बताया गया था। घटना सामने आने के बाद चंडीगढ़ के डेप्युटी कमिश्नर और एक्साइज ऐंड टैक्सेशन कमिश्नर मंदीप सिंह बरार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। होटल ने फ्रेश फ्रूट पर जो जीएसटी चार्ज लगाया, उसकी जांच का जिम्मा असिस्टेंट एक्साइज और टैक्सेशन कमिश्नर को सौंपा गया था। एक्साइज ऐंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने होटल से जीएसटी वसूली के मामले में जवाब देने को कहा था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा। इसके बाद, सीजीएसटी के सेक्शन 11 के उल्लंघन को लेकर मैरियट होटल पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।