कर्नाटक: कांंग्रेस-जेडीएस के 14 विधायकों को अयोग्य घोषित

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है।

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोग्य घोषित होने वालों में कांग्रेस के 10 और जनता दल सेक्युलर के 3 बागी विधायकों के अलावा श्रीमंत पाटिल का भी नाम शामिल है। अयोग्य घोषित होने वाले विधायकों में रोशन बेग, आनंद सिंह, एच विश्वनाथ और एसटी सोमशेखर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ​गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायकों ने अपनी पार्टी से विद्रोह करते हुए इस्‍तीफा दे दिया था, इसके बाद कुमारस्‍वामी सरकार बहुमत साबित करने में असफल रही थी।

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने इससे पहले 3 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया था। रविवार को उन्होंने 11 और विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। इस तरह अयोग्य घोषित हुए कुल विधायकों की संख्या 14 हो गई है। आपको बता दें कि सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। हालांकि विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बावजूद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के आसानी से बहुमत हासिल कर लेने की उम्मीद है।

…तो 2023 तक विधानसभा में दाखिल नहीं हो पाएंगे अयोग्य विधायक
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने के बाद ये विधायक अब वर्तमान विधानसभा के भंग होने से पहले विधायक नहीं बन पाएंगे। आपको बता दें कि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 2023 तक है। हालांकि यदि विधानसभा इससे पहले भंग होती है तो जरूर ये विधायक एक बार फिर से विधानसभा में दाखिल हो सकते हैं। फिलहाल बीजेपी के विधायकों की संख्या को देखकर इस बात की उम्मीद कम ही है कि वर्तमान विधानसभा 2023 से पहले भंग हो पाएगी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts