UN रिपोर्ट: अलकायदा कमजोर नहीं हुआ, लश्कर-ए-तैयबा के साथ सहयोग जारी

अलकायदा कमजोर नहीं हुआ, लश्कर-ए-तैयबा के साथ सहयोग जारी : UN रिपोर्ट
विश्लेषणात्मक समर्थन एवं प्रतिबंध निगरानी टीम की 24वीं रिपोर्ट में ये खुलासे किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अलकायदा प्रतिबंध समिति को इस माह रिपोर्ट सौंपी गई। प्रतिबंध निगरानी टीम इस्लामिक स्टेट अलकायदा और संबंधित व्यक्तियों समूहों उपक्रमों और कंपनियों पर सुरक्षा परिषद को हर 6 महीने में स्वतंत्र रिपोर्ट सौंपती है। इस रिपोर्ट में कहा गया है ‘अलकायदा कमजोर नहीं पड़ा है हालांकि उसके आका अयमन मुहम्मद रबी अल-जवाहिरी की सेहत उसके जीवनकाल और उसके बाद संगठन के काम करने के तरीके को लेकर संदेह बरकरार है।’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts