अल कायदा का यमन सुरक्षा अड्डे पर हमला, 20 सैनिक मारे गए

अल कायदा की यमन स्थित शाखा के आतंकवादियों द्वारा शुक्रवार को देश के अबयान प्रांत में शुक्रवार को नए भर्ती हुए सुरक्षा कर्मियों के अड्डे पर किए गए सशस्त्र हमले में 2० सैनिक मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अबयान के एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा, “सैकड़ों अल कायदा लड़ाकों ने अबयान प्रांत के महफेद जिले में सुरक्षा बेस पर हमला बोल दिया। इसका मकसद इस खास जगह पर नियंत्रण करना था।” उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों व अल कायदा हमलावरों के बीच कई घंटों तक सशस्त्र मुकाबला हुआ।

अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समर्थित यमनी सुरक्षा बल, सहायता के लिए अतिरिक्त सेना के पहुंचने के बाद आतंकवादियों को बेस व आसपास के इलाकों से खदेड़ने में कामयाब रहे। सरकारी अधिकारी के अनुसार, अल कायदा हमलावरों के साथ संघर्ष में 2० सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts