कश्मीर मामले : संसद में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक जारी, अजीत डोभाल भी मौजूद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में ताजा हालातों को लेकर संसद में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक (High level meeting) जारी है। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गावा भी मौजूद हैं। कश्मीर (kashmir) में सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया था।

आतंकी खतरे को भांपते हुए तुरंत ये एडवाइजरी (Advisory) जारी की गई थी कि अमरनाथ यात्री मार्ग में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें, क्योंकि उन पर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने शनिवार को केरन सेक्टर में पाकिस्तानी बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया। सेना के मुताबिक 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो और आतंकवादियों को मार दिया गया है।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts