कौन बनेगा करोड़पति के ग्यारहवें सीजन की शुरूआत से पहले बिग बी अमिताभ बच्चन ने पत्रकारों को शो के सेट पर आमंत्रित किया और उनसे ढेर सारी बातें की. उन्होंने कहा कि इस शो की वजह से उनकी जिंदगी बहुत बदली क्योंकि उन्हें बहुत कुछ नया जानने को मिला
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति का ग्यारहवां सीजन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. गुरुवार को शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मीडिया का शो के सेट पर स्वागत किया और उनसे बात की. इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि इस उम्र में भी आपको काम करने की ताकत और उर्जा कहां से मिलती है. इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये मेरा काम है और मुझे ये करना ही है. इसके बाद हल्की सी मुसकुराहट के साथ अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस उम्र में काम मिलना मुश्किल है.
वहीं एक दूसरे पत्रकार ने अमिताभ बच्चन ने पूछा कि इस शो को होस्ट करने से उनकी जिंदगी में क्या फर्क पड़ा? इसपर उन्होंने कहा कि हमेशा ज्यादा से ज्यादा जानने की इच्छा होती है और शो के दौरान आपको बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है. जब भी मैं भीड़ में होता हूं. तो अपने दोस्तों को भी वही ज्ञान दे देता हूं. इस तरह तुम खुद को तीस मार खां साबित कर देते हो.
जब उनसे फिल्म से टीवी की तरफ आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘ऐसा उन्होंने जानबूझकर नहीं किया. ये महज एक इत्तेफाक था. स्टार उनके पास एक आइडिया लेकर आया. हालात कुछ ऐसा बन गए थे कि कोई नहीं चाहता था कि मैं टीवी में काम करूं. खास तौर पर मेरे घरवाले तो बिलकुल नहीं चाहते थे. लेकिन मुझे ऐसा लगा कि ये कुछ नया है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैने शो की टीम से पूछा कि क्या मैं देख सकता हूं कि शो कैसे बनाया जा रहा है? हम इंग्लैंड गए और वहां देखा कि शो का होस्ट कैसे शो करता है.’
[…] (adsbygoogle=window.adsbygoogle||[]).push({}); Source link […]