विद्या सिन्हा ने संजीव कुमार के साथ फिल्म पति-पत्नि और वो जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया है. महेन्द्र कपूर का गाया गीत ‘ठंढ़े-ठंढ़े पानी से नहाना चाहिए’ इसी फिल्म का है.
गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री विद्या सिन्हा का आज (गुरुवार) मुंबई में निधन हो गया. विद्या सिन्हा को पिछले हफ़्ते सीरियस हालत में मुंबई के जुहू में एक अस्ताल लाया गया था.
विद्या सिन्हा को फेंफड़ों और हार्ट की समस्या थी और उनकी सीरियस स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
विद्या कुछ समय पहले टीवी सीरियल कुल्फी बाजेवाला में ऑन स्क्रीन दिखाई दी थी.
विद्या सिन्हा अमोल पालेकर के साथ फिल्म रजनीगंधा और छोटी- छोटी सी बात जैसी हिट फिल्मों मे नज़र आ चुकी हैं. वहीं संजीव कुमार के साथ फिल्म पति-पत्नि और वो जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया है. महेन्द्र कपूर का गाया गीत ‘ठंढ़े-ठंढ़े पानी से नहाना चाहिए’ इसी फिल्म का है.
इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इसके अलावा गुलज़ार निर्देशित फिल्म किताब में विद्या सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के चर्चित हीरो उत्तम कुमार के अपोजिट काम किया था.