बीजेपी (BJP) में शामिल होते ही कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला. कपिल ने कहा, ‘केजरीवाल जी को किसी डाकू से कम मत समझना.’
आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, सतीश उपाध्याय और विजय गोयल की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ली. कपिल के साथ ही आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रिचा पांडे भी बीजेपी में शामिल हुईं.
बीजेपी में शामिल होते ही कपिल मिश्रा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. कपिल ने कहा, ‘समुद्र के डाकू हैं. केजरीवाल जी को किसी डाकू से कम मत समझना. गुप्ता टेंट हाउस से ही उनकी 70 सीटें आ सकती हैं. दिल्ली की जनता नहीं देगी. उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में मोदी जी के लिए अभियान चलाया. हां ये बात सही है और मुझे इस बात का गर्व है.’
कपिल ने इसके साथ ही कहा, ‘बहुत ही भावुक पल है मेरे लिए. दिल से आभारी हूं. केजरीवाल भ्रष्ट सरकार से लड़ने आए थे. अन्ना जी के साथ थे तो उसूल अलग थे. अब चिदंबरम और सिब्बल दिल्ली सरकार के वकील हैं. इन्होंने पूरा यूटर्न ले लिया है. डीटीसी कर्मचारियों से मिलिए, ऑटो वालों की हालत देखिए. छल कपट करने से भी नहीं चूकते ये लोग. मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं ताकि मैं भारत माता की जय कह सकूं. दिल्ली को विकास की दिशा में चलाने की जरूरत है. ‘