रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन में डायमंड कट फिनिश देखने को मिलेगी
रियलमी पहली कंपनी है जो भारत में 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रही है
कंपनी ने कहा इस सीरीज के जरिए रियलमी सबसे पहले पावरफुल क्वालकॉम चिपसेट लान्च करेगी
चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपनी रियलमी 5 स्मार्टफोन सीरीज 20 अगस्त को लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन को ऑफिशियली बता दिया गया है। फ्लिपकार्ट ने मौजूद दोनों फोन के डेडिकेटेड पेज पर इसके डिजाइन और हार्डवेयर के बारे में जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। डेडिकेटेड पेज पर रियलमी 5 की बैटरी कैपासिटी के बारे में भी जानकारी दी गई है। इसके अलावा कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने भी गुरुवार को अपने ट्विटर पोस्ट में के जरिए रियलमी 5 की संभावित कीमत के बारे में जानकारी दी।
रियलमी 5 और 5 प्रो दोनों ही चार रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे। रियलमी 5 प्रो में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके बारे में कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया था लेकिन डेडिकेटेड पेज पर कैमरा लेंस सेटअप के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है। पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक 5 प्रो में 119 डिग्री वाइड एंगल लेंस, 4 सीएम फोकस सुपर मैक्रो लेंस और पोर्ट्रेट लेंस देखने को मिलेगा। फोन VOOC फ्लैश चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस होगा जो 30 मिनट में 55% बैटरी चार्ज कर देगी।