नई दिल्ली: भारतीय सेना ने फिर लिया शहादत का बदला, पाक के कई पोस्ट और सैनिक किए खत्म

कई पाकिस्तानी सैनिकों को भी भारतीय सेना ने मार गिराया है

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को कमजोर करने और 35-ए को समाप्त करने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। वहीं भारतीय सेना की तरफ से उसे करार जवाब भी दिया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Punch) जिले में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया। गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद की पहचान भारतीय सेना के नायक रवि रंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है। फायरिंग कृष्णा घाटी में हुई। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने जवान की शहादत (martyrdom) का बदला लेते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों और सैनिकों को तबाह कर दिया।

मिली खबर के मुताबिक भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई चौंकियों को तबाह कर दिया। वहीं कई पाकिस्तानी सैनिकों को भी भारतीय सेना ने मार गिराया है। पाकिस्तान सीमा पर लगातार नापाक हरकत कर रहा है। इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे थे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। वहीं भारतीय सेना करारा जवाब देते हुए राजौरी सेक्टर में पाक सेना की एक चौकी को उड़ा दिया। बता दें कि पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान भारतीय सेना ने राजौरी में पाक की एक चौकी उड़ा दी। हालांकि नौशेरा में पाक फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गए।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts