आज चिदंबरम को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. कल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कल देर रात पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया. रात भर वो सीबीआई हेडक्वार्टर में रहे. सूत्रों के मुताबिक चिदंबरम को सीबीआई हेडक्वार्टर के गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 5 में रखा गया है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा गया जहां उनकी मेडिकल टेस्ट कराई गई.
आज होगी पेशी
पी चिदंबरम को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट से 7 दिन की रिमांड की मांग कर सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई इस मामले में चार्जशीट फाइल कर सकती है.
गिरफ्तारी के दौरान ड्रामा
सीबीआई के करीब 30 अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के घर पर पहुंची. मेन गेट नहीं खोला गया तो अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम भी वहां पहुंची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया.