जी-7 (G7) में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है. साल 1977 से इस समूह में यूरोपियन यूनियन (European Union) भी शामिल होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) G-7 में हिस्सा लेने के लिए रविवार को फ्रांस पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद फ्रांस के बिआरिट्ज शहर में पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ (Guard of Honor) दिया गया. पीएम मोदी ने फ्रांस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर बात हुई. इसके बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियों गुटेरेस से मिले. सोमवार को मोदी यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पर्यावरण, जलवायु, आतंकवाद और डिजिटल जैसे वैश्विक मुद्दों पर बात करेंगे.
यूएन महासिचव से मिले PM मोदी
फ्रांस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिले. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच पर्यावरण, आतंकवाद, वैश्विक परिदृश्य पर व्यापक चर्चा हुई.
जी-7 समूह में दुनिया के सात ऐसे विकसित देश (Developed Countries) हैं जो दुनिया के तमाम फैसलों की राह तय करते हैं. हालांकि भारत इस क्लब का मेंबर नहीं है फिर भी पीएम मोदी को वहां आमंत्रित किया गया.