रूसी दूतावास: मोदी की यात्रा से पहले बोले रूसी राजदूत

बाबूसकिन ने कहा कि मोदी (Modi) की यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे.

भारत (India) में रूस (Russia) के राजदूत निकोलाई कुदाशेव ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की 4-5 सितंबर को होने वाली रूस यात्रा से दोनों देशों के पहले से प्रगाढ़ संबंधों में एक ‘नये अध्याय’ की शुरूआत होगी. कुदाशेव ने कहा कि दोनों पक्ष रक्षा, व्यापार, असैन्य परमाणु क्षेत्र, ऊर्जा, हाइड्रो कार्बन सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के बारे में व्यापक चर्चा करेंगे.

रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन ने कहा कि मोदी की यात्रा के दौरान मौजूदा असैन्य परमाणु सहयोग का विस्तार करने पर चर्चा होगी और दोनों देश कुडनकुलम परियोजना के तहत भारत में छह और परमाणु रिएक्टर बनाने के लिए एक सामान्य समझौते को अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं.

बाबूसकिन ने कहा कि मोदी की यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे. अफगान शांति प्रक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और ईरान दोनों अफगानिस्तान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश है और नई दिल्ली ने देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में बड़ा सहयोग किया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts