बैंकों का मेगा मर्ज: जानिए किन बैंकों का होगा एक दूसरे में विलय

इकोनॉमी में आई सुस्ती को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बैंकों को विलय करने का ऐलान किया। 10 सरकारी बैंकों का विलय कर उन्हें 4 बड़े बैंक में तब्दील कर दिया गया है। निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया। इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा।

इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया। निर्मला सीतारमण ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय होगा। इसके अलावा इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय का ऐलान किया गया। इस विलय के बाद देश को 7वां बड़ा पीएसयू बैंक मिलेगा।

कौन- कौन से बैंक होंगे मर्ज
– पीएनबी, ओबीसी और यूनाइटेड बैंक।
– इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक।
– यूनियन बैंक आफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कारपोरेशन बैंक।
– केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक।

सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहले 27 पब्लिक सेक्टर बैंक थे अब 12 होंगे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts