बैंगलुरु के इसरो मुख्यालय में 7 सितंबर को पीएम की मौजूदगी में ‘चांद पर चंद्रयान-2 की लैंडिंग’ को लाइव दिखाया जाएगा। इसी क्रम में मनिपुर के वेहंगबम देवानंद को अनोखा मौका मिला है। वेहंगबम चंद्राकर उन 60 बच्चों में से एक होंगें जो पीएम मोदी के साथ 7 सितंबर को बेंगलुरु के ISRO केंद्र में पीएम मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लाइव लैंडिंग देखेगें।
चयन के बाद वेहंगम देवानंद की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनसे जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ”मुझे विश्वास नहीं हुआ जब मुझे पता चला कि मुझे कार्यक्रम के लिए चुना गया है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखने को मिलेगी।” वेहंगबम, जवाहर नवोदय विद्यालय यरालपत, इम्फाल में पढ़ाई करते हैं
बता दें कि 22 जुलाई को चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण के बाद इसरो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)की ओर से ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया था। 10 से 25 अगस्त तक हुए इस ऑनलाइन क्विज में 6 मिनट में स्पेस साइंस से संबंधित 20 सवालों का जवाब देना था। देवानंद ने 6 मिनट में 20 सवालों का जवाब देकर ये अनोखा मौका पाया है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक स्पेस क्विज कॉम्पिटिशन लॉन्च किया था। उसमें था कि जो भी इस कॉम्पिटिशन को जीतेगा, उसे प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठकर चंद्रयान-2 को चांद पर उतरते हुए देखने का मौका मिलेगा। ये क्विज कॉम्पिटिशन 9 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर 20 अगस्त तक चला। इसमें कक्षा आठ से दस तक के बच्चों ने भाग लिया।
Wahengbam Devananda: I did not believe it when I got to know that I was selected for the programme. I'm very happy that I will get to watch the landing of #Chandrayaan2 alongside Prime Minister Narendra Modi. https://t.co/UPL5VoFuK9 pic.twitter.com/UFzzIRvull
— ANI (@ANI) September 1, 2019
दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए क्विज कॉम्पिटिशन के बारे में जिक्र किया था। इस क्विज में सफल होने वाले बच्चों को इसरो के बंगलोर स्थित सेंटर जाने का मौका दिया जाएगा। और वे पीएम मोदी के साथ बैठकर चंद्रयान-2 की चंद्रमा पर लैडिंग देख सकेंगे।