27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों का मिग-21 बाइसन से पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthman) एलओसी पार कर गए थे और पाकिस्तानी फाइटर प्लेन F-16 को मार गिराया था.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ (BS Dhanoa) आज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) के साथ मिग-21 (MiG-21) लड़ाकू विमान उड़ान भरी. पाकिस्तान की हिरासत से छूटने के छह महीने बाद अभिनंदन ने कॉकपिट में वापसी की है. इस दौरान वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ उनकी बगल में बैठे थे. धनोआ भी मिग-21 के पायलट रह चुके हैं. उन्होंने करगिल युद्ध के समय 17 स्क्वॉड्रन की कमान संभालते हुए यह विमान उड़ाया था.
मिग-21 से उड़ान भरने के बाद वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने बताया, ‘हम दोनों में दो बातें कॉमन है. पहला, हम दोनों सही-सलामत इजेक्ट हुए. दूसरा- हम दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. मैं कारगिल ऑपरेशन में था, जबकि अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को खदेड़ा था.’ वायुसेना प्रमुख ने ये भी बताया कि वह अभिनंदन के पिता के साथ भी मिग-21 उड़ा चुके हैं.
IAF chief Air Chief Marshal BS Dhanoa: It was a pleasure for me to fly with Abhinandan because he has got his flying category back, that is what all pilots look forward to. I also ejected in 1988, it took me 9 months to get my category back. He has been back in less than 6 months pic.twitter.com/OpOUOHzxKm
— ANI (@ANI) September 2, 2019
बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (Air Strike) करके इस हमले का बदला लिया. इसके बाद 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों का मिग-21 बाइसन से पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthman) एलओसी पार कर गए थे और पाकिस्तानी फाइटर प्लेन F-16 को मार गिराया था.