Odd Even को नितिन गडकरी ने सिरे से किया खारिज

अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) की Odd Even योजना पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा, ‘अब इसकी कोई जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की योजनाओं से राजधानी दो साल में प्रदूषण मुक्त हो जाएगी.’

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि प्रदूषण से निपटने के लिए राजधानी में ऑड-ईवन योजना (Odd Even Scheme) को फिर से शुरू किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है.’

केजरीवाल सरकार की Odd Even को सिरे से खारिज करते हुए कहा गडकरी कि  ‘अब इसकी कोई जरूरत नहीं है …. अगले 2 साल में दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी. गडकरी ने कहा कि यह उनका फैसला है, उन्हें जो करना है, करने दें.’

गडकरी ने कहा कि , जो रिंग रोड हमने बनाया है उससे शहर में प्रदूषण में काफी कमी आई है और हमारी योजनाएं अगले 2 वर्षों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त कर देंगी. अगर वे इसे लागू करना चाहते हैं तो यह उनका (दिल्ली सरकार का) फैसला है.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts