अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहुंचने पर मोदी-मोदी के नारे लगे। इससे पहले, हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम और गुरूवाणी के साथ साथ की गई। इसे ग्रेटर सिनसिनाटी के गुरू नानक सोसाइटी के कीर्तन गायकों ने प्रस्तुत किया। पीएम मोदी आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार अमेरिकी-भारतीय को संबोधित करने जा रहे हैं।
इससे पहले, हाउडी मोदी के लिए ह्यूस्टन निकलने से पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट करते हुए कहा कि वे ह्यूस्टन के लिए निकल चुके हैं जहां वे जल्द अपने दोस्त पीएम मोदी से मिलेंगे। टैक्सास में यह बड़ा दिन होगा। इसके फौरन बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह बड़ा दिन होगा। जल्द ही वे ट्रंप के साथ मुलाकात करेंगे।
हाउडी मोदी ऐसा पहला कार्यक्रम है जब किसी विदेशी नेता के लिए इतनी बडी़ संख्या में लोग पोप के बाद एकजुट हो रहे हैं, उन्हें सुनने के लिए। यहां पर पीएम मोदी के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी भाषण होगा।
Houston: Prime Minister Narendra Modi on stage at NRG stadium with US Congressional delegation, he will speak at the event shortly. #HowdyModi pic.twitter.com/uOyMeXHUQC
— ANI (@ANI) September 22, 2019