प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाउडी मोदी के बाद एक बार फिर मुलाकात न्यूयॉर्क में मुलाकात हो रही है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों देशों के शीर्ष नेताओँ के बीच यह मुलाकात हो रही है।
ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों नेताओं के मुलाकात के दो दिन बाद ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर मोदी और डोनाल्ड ट्रंप द्वीपक्षीय बैठक करेंगे।
यह मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा में डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद हो रही। इससे पहले, मंगलवार की शाम को संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता की बात की। याानि, बीते 24 घंटे के अंदर ट्रंप ने कश्मीर पर मध्यस्थता को लेकर दूसरी बात यह बात की है।
#WATCH New York: US President Donald Trump says, "I really believe that Prime Minister Modi and Prime Minister Khan will get along when they get to know each other, I think a lot of good things will come from that meeting." pic.twitter.com/lTTRU73UdC
— ANI (@ANI) September 24, 2019