वनडे सीरीज: भारतीय महिला टीम का ऐलान

वनडे सीरीज के सभी मैच एंटीगा में खेले जाएंगे। पहला मैच एक नवंबर को होगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच छह नवंबर

सूरत। अखिल भारतीय महिला सीनियर चयन समिति ने शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे में अनुभवी मिताली राज भारत की कप्तानी करेंगी जबकि टी-20 टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है।

हरमनप्रीत वनडे टीम की उपकप्तान भी होंगी जबकि टी-20 के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।

वनडे सीरीज के सभी मैच एंटीगा में खेले जाएंगे। पहला मैच एक नवंबर को होगा जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच छह नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का आगाज नौ नवंबर से होगा। आखिरी वनडे मैच 20 नवंबर को होगा।

टी-20 सीरीज के पहले दो मैच सेंट लूसिया में खेले जाएंगे जबकि अंतिम तीन मैच गयाना में आयोजित होंगे।

टीम इस प्रकार है:-

वनडे : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पुनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया, सुषमा वर्मा।

टी-20 : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगेज, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts