नई दिल्ली: PM मोदी की मतदाताओं से अपील, खूब करें मतदान

महाराष्ट्र (Maharashtra ) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections 2019) के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इसके साथ ही देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपने वोट डालने की अपील की है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra ) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (State Assembly Elections 2019) के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. इसके साथ ही देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपने वोट डालने की अपील की है.

पीएम मोदी ने कहा, मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें. मुझे उम्मीद है कि युवा वोटर्स बड़ी संख्या में वोट डालने आएंगे. पीएम ने एक ट्वीट मराठी भाषा में भी किया और मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले महागठबंधन अथवा ‘‘महायुति’’ और कांग्रेस एनसीपी गठबंधन अथवा ‘महा अघाड़ी’ (मोर्चा) के बीच है. हरियाणा में सत्ताधारी भाजपा का मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और नई पार्टी ‘जजपा’ के साथ है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts