रियाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाजीज अल सऊद के साथ रियाद में द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों देशों के बीच ऊर्जा, वित्त समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। मोदी सोमवार रात को सऊदी किंग के निमंत्रण पर रियाद पहुंंचे। वे यहां फ्यूचर इंवेस्टमेंट इनीशिएटिव फोरम (एफआईआई) के तीसरे सत्र में भी हिस्सा लेंगे।
The Prime Minister landed in Saudi Arabia a short while ago. pic.twitter.com/l6WSNbsh7U
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2019
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “भारत-सऊदी अरब मजबूत द्विपक्षीय प्रतिस्पर्धी हैं। इस दौरे से कई दशक पुराने संबंध और भी मजबूत होंगे।” आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मोदी किंग के साथ प्रतिनिधि स्तर की बातचीत करेंगे। इसके बाद किंग उनके सम्मान में बैंक्वेट डिनर भी देंगे। एफआईआई को ‘दावोस इन द डेजर्ट’ के रूप में भी जाना जाता है। रियाद द्वारा 2017 में इस क्षेत्र में संभावित निवेश को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी।
दिसंबर में दोनों देशों के नौसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास की उम्मीद
विदेश मंत्रालय ने बताया था कि प्रधानमंत्री मंगलवार को रियाद में सऊदी के कुछ मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर होंगे। सऊदी अरब के किंग साथ अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। इस साल दिसंबर में दोनों देशों के नौसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास भी होने की उम्मीद है।