जम्मू कश्मीर: 24 घंटे में आतंकियों ने लूटे दो बैंक, पुलिस के हाथ खाली

जम्मू कश्मीर में 24 घंटे के अंदर दो बैंको में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जहां एक बैंक में कुछ नकाबपोश आतंकियों ने बंदूक की नोक पर करीब 5 लाख रुपये लूटे. वहीं कुछ घंटे बाद 3 नकाबपोश आतंकियों दूसरे बैंक से करीब 2 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ताजा मामला दक्षिण कश्मीर के शोपियन जिले की है. जहां 3 नकाबपोश आतंकी जम्मू-कश्मीर बैंक की रत्निपोरा ब्रांच में घुस गए. अंदर घुसते ही आरोपियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिए. इसके बाद बंदूक की नोक पर कैश काउंटर से दो लाख रुपये लूटकर वहां से फरार हो गए.

इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और इलाके में तैनात आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बैंक में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

वहीं दूसरा मामला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का है. जहां कुछ नकाबपोश आतंकियों ने बंदूक की नोक पर मरहमा इलाके में स्थित जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया. आतंकियों ने पहले बैंक में घुसकर बैंककर्मियों को धमकाया.

इसके बाद आतंकी करीब 5 लाख 39 हजार रुपये लूट कर वहां से फरार हो गए. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बैंक में मौजूद लोगों से इस मामले में पूछताछ की.

इस घटना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. बीते 24 घंटे में हुई इन दोनों घटनाओं ने इलाके के लोगों में खौफ पैदा कर दिया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts