भारत निवार्चन आयोग के आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होगा और 23 दिसबंर को नतीजे आएंगे। आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होगा।
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड की 81 सीट में से नौ एससी, 28 एसटी सीटें हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में 3.29 करोड़ पूरी जनसंख्या है। इसमें 2.26 करोड़ वोटर हैं जिनमें 1.87 करोड़ पुरुष और 1.08 फीमेल वोटर हैं। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत मतदाताओं के पास आईडी कार्ड है। इसमें से 19 जिले नक्सल प्रभावित और 13 सर्वाधिक प्रभावित हैं। बाकी 67 विधानसभा में नक्सल प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि 29464 पोलिंग स्टेशन होंगे और पोलिंग स्टेशन पर तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन में काई कॉलम खाली छोड़ा तो उसका नामांकन खारिज हो जाएगा।
पहले चरण का नोटिफिकेशन 06 नवंबर को जारी होगा
चुनाव -30 नवंबर, काउंटिंग 23 दिसंबर
पहले चरण में 13 विधानसभा में होगा चुनाव
दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
11 नवंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन
18 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
स्कूटिनी 19 नवंबर
नामांकन वापस लेने की तारीख 21
वोटिंग 07 दिसंबर
तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
नोटिफिकेशन 16 नवंबर को होगा जारी
नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर
नामांकन वापसी 28 नवंबर
तीसरे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को
चौथा चरण में 5 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
नोटिफिकेशन 22 नवंबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीख 29 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 02 दिसंबर
मतदान 16 दिसंबर
पांचवे फेज में 16 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी
नोटिफिकेशन 26 नवंबर को जारी होगा
पोलिंग 20 दिसंबर को होगी
यह चुनाव ऐसे समय में होने जा रहा है, जब हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदों के अनुरूप परिणाम नहीं आए हैं। हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े को पार नहीं कर सकी और उसे सरकार बनाने के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का समर्थन हासिल करना पड़ा।