नई दिल्ली: टाटा स्काई का एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स

जियो फाइबर की मार्केट में एंट्री के बाद डीटीएच सर्विस मुहैया करवाने वाली कंपनियों की मुश्किलें बढ़ी हैं.

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काई अपना एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स लॉन्च करने जा रही है. टाटा स्काई ने एंड्रॉयड सेटअप बॉक्स लॉन्च करने का फैसला जियो और एयरटेल को चुनौती देने के लिए लिया है. जियो ने अपनी फाइबर सर्विस के साथ डीटीएच ऑपरेटर्स को कठिन चुनौती पेश की है. रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा स्काई का एंड्रॉयड सेट अप बॉक्स 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा.

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक टाटा स्काई का सेट अप बॉक्स एंड्रॉयड के 9.0 ओएस पर काम करेगा. इस सेट अप बॉक्स की तस्वीरें लॉन्च से पहले इंटरनेट पर लीक भी हुई है. टाटा स्काई के सेट अप बॉक्स पर दूसरे बॉक्स की तरह ओवर दी टॉप कंटेंट भी मिलेगा.

ओवर दी टॉप कंटेंट के जरिए यूजर्स हॉट स्टार, जी 5, हंगामा प्ले जैसी सर्विस का लाभ ले पाएंगे. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि उसके एंड्रॉयड सेट अप बॉक्स में प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स जैसे ऐप भी चलेंगे. हालांकि इन ऐप्स को चलाने के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

ये हो सकती हैं खूबियां

टाटा स्काई के एंड्रॉयड सेट अप बॉक्स में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा सेट अप बॉक्स की खूबियों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts