भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के ओपनर्स ने कमाल कर दिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवरों में 388 रनों का टारगेट दिया है. रोहित और केएल राहुल ने 159 और 102 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की तरफ से एक भी गेंदबाज यहां चल नहीं पाया.
भारतीय ओपनर्स का धमाका
वेस्टइंडीज की टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जहां टीम इंडिया एक बार फिर बल्लेबाजी करने आई. राहुल और रोहित ने शुरू से ही संभल कर खेल रहे थे. दोनों ने मिलकर पहले तो 10 ओवर के भीतर टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया और फिर उसके बाद राहुल ने 16वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 20 ओवर के अंदर ही टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए. रोहित शर्मा ने 22वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया.
Innings Break!
An absolute run fest here in Visakhapatnam as #TeamIndia post a mammoth total of 387/5 on the board, courtesy batting fireworks by Rohit (159), Rahul (102), Shreyas (53), Rishabh (39).#INDvWI pic.twitter.com/rDgLwizYH4
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
इसके बाद दोनों बल्लेबाज ने आव देखा न ताव और टीम इंडिया के स्कोर को आगे ले जाते गए. ऐसे में टीम इंडिया ने 34 ओवर में ही 200 रन बना लिए और राहुल ने अपना शतक भी पूरा कर लिया. लेकिन ठीक तुंरत बाद राहुल 102 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रोहित ने जमकर विंडीज के गेंदबाजों की खबर ली और अपना शतक पूरा किया. इसके बाद अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे विराट भी आए लेकिन उन्हें पहले ही गेंद पर पोलार्ड ने डक आउट कर पवेलियन भेज दिया.
रोहित शर्मा लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने 150 रन भी पूरे किए. टीम इंडिया ने 40 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए थे. इसके बाद उनका साथ देने श्रेयस अय्यर आए. लेकिन तभी रोहित 159 रन बनाकर आउट हो गए. जब वो आउट हुए तो टीम इंडिया 300 रनों के करीब पहुंच चुकी थी. रोहित ने अपनी पारी में 5 छक्के और 17 चौके लगाए.
इसके बाद पंत और अय्यर ने आकर टीम इंडिया के रन के गति को कम नहीं होने दिया. ऐसे में पंत ने 16 गेंदों में ही 39 रन मार दिए जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल था. इसके बाद अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. अय्यर ने 27 गेंदों में ये कारनामा किया. पंत के आउट होने के बाद जाधव बल्लेबाजी करने आए लेकिन तभी अय्यर 53 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 373 रन बना लिए थे. इसके बाद केदार जाधव ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले जहां टीम इंडिया ने अंत में 388 रनों का टारगेट दिया.