दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर,श्रीनगर उत्तर भारत में भूकंप के झटके,तीव्रता 5.8

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्से शुक्रवार शाम भूकंप के तेज झटकों से हिल गया. भूकंप का एपिक सेंटर अफगानिस्तान स्थित हिंदूकुश था. दिल्ली-एनसीआर के साथ ही कश्मीर, मथुरा और कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

Earthquake tremors felt in Delhi NCR

नई दिल्ली. दिल्ली, एनसीआर, मथुरा समेत कश्मीर और देश के कई हिस्से शुक्रवार को भूकंप के तेज झटकों से हिल गया. दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में भूकंप के झटकों के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से भागे. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. अफगानिस्तान की राजधानी काबूल के पास 7.1 तेजी के भूकंप के झटके महसूस किए गए. किसी प्रकार के नुकसान की फिलहाल खबरें नहीं आई हैं. भारत के कई हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.

भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.

अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.

अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.

अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.

मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.

कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है. अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts