मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (62) की नेटवर्थ में 1 जनवरी से 23 दिसंबर तक 16.5 अरब डॉलर (1.17 लाख करोड़ रुपए) का इजाफा हो चुका। एशिया के अमीरों में अंबानी की नेटवर्थ सबसे ज्यादा बढ़ी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में इस साल 40% बढ़त से उन्हें फायदा हुआ। अंबानी के पास रिलायंस के 47% से ज्यादा शेयर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर (4.31 लाख करोड़ रुपए) है। चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर जैक मा की नेटवर्थ इस साल 11.3 अरब डॉलर (80,230 करोड़ रुपए) बढ़ी, मौजूदा नेटवर्थ 47 अरब डॉलर (3.33 लाख करोड़ रुपए) है। मुकेश अंबानी पिछले साल जैक मा को पीछे छोड़ एशिया के सबसे बड़े अमीर बने थे।
रिलायंस जियो 3 साल में ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी
रिलायंस ने पिछले कुछ सालों में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल के कोर बिजनेस से आगे बढ़कर रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में काफी विस्तार किया। टेलीकॉम बिजनेस में अंबानी 50 अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं। जियो 3 साल में ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई। रिलायंस की ई-कॉमर्स में उतरने की तैयारी भी चल रही है।
मुकेश अंबानी ने अगस्त में कहा था कि 2021 तक रिलायंस को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना के तहत रिफाइनिंग-पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस की 20% हिस्सेदारी 1 लाख करोड़ रुपए में सऊदी अरामको को बेचने की डील की है। टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर की कंपनियों को अगले 5 साल में शेयर बाजार में लिस्ट करवाने की योजना है।
जियो की लॉन्चिंग से अब तक रिलायंस का शेयर प्राइस तीन गुना हुआ
रिलायंस जियो की शुरुआत 5 सितंबर 2016 को हुई थी। 7 सितंबर 2016 को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस 508.73 रुपए था। अब 1550 रुपए के ऊपर है। रिलायंस के शेयर ने इस साल 40% रिटर्न दिया है। एक जनवरी को कीमत 1,121.35 रुपए थी।
दुनिया के अमीरों की रैंकिंग में बेजोस पहले से दूसरे नंबर पर फिसले
अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस को इस साल 13.2 अरब डॉलर (93,720 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ। वे दुनिया के अमीरों की रैंकिंग में पहले से दूसरे नंबर पर फिसल गए। बेजोस की नेटवर्थ अभी 112 अरब डॉलर (7.95 लाख करोड़ रुपए) है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स पहले नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 113 अरब डॉलर (8 लाख करोड़ रुपए) है।