टेरर फंडिंग केस: आतंकी हाफिज सईद जनवरी तक टली

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी एक अदालत ने मुंबई आतंकी हमलों के सरगना हाफिज सईद और उसके तीन शीर्ष सहयोगियों के खिलाफ आतंक को धन मुहैया करने के मामले में सुनवाई वकीलों की हड़ताल के चलते दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने सईद और उसके करीबी सहयोगी हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोप में 11 दिसंबर को अभ्यारोपित किया था।

अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद कहा, ”आतंकवाद को धन मुहैया करने के मामले में मंगलवार को हाफिज सईद और उसके तीन करीबी सहयोगियों को यहां लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया। हालांकि, अभियोजन उनके खिलाफ कोई गवाह पेश नहीं कर सका।”

उन्होंने बताया कि एटीसी ने रोजाना आधार पर हो रही मामले की सुनवाई को अभियोजन के वकील के अनुरोध पर दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। अभियोजन ने अदालत से कहा कि निचली अदालतों में वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई अगले महीने तक के लिए स्थगित की जानी चाहिए। अदालत ने अभियोजन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

गौरतलब है कि लाहौर के एक अस्पताल में उपद्रव को लेकर अपने सहकर्मियों की गिरफ्तारी के खिलाफ वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोपों में 17 जुलाई को प्रांत के विभिन्न शहरों में सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ 23 प्राथमीकियां दर्ज की थी।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts