Oppo A5 2020: चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने भारत में ओप्पो ए 5 सीरीज का नय वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन भारत में ग्राहकों के बजट को देखकर ही कम कीमत के साथ पेश हुआ है. यहां जानें स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
नई दिल्ली. चीनी की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने बिना किसी इवेंट किए भारत में ओप्पो ए 5 (Oppo A5) 2020 सीरीज का नया वेरिएंट चुपचाप लॉन्च कर दिया है. कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया गया यह मोबाइल फोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ग्राहकों के लिए आया है. भारत में यह फोन ग्राहकों के बजट को देखते हुए कम कीमत के साथ पेश हुआ है.
ओप्पो ने ए 5 सीरीज 2020 के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत भारत में 14,990 रुपये रखी ही. रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन ग्राहकों को फिलहाल चुनिंदा ऑफलाइन स्टोरों पर मिलेगा, इसके बाद यह फोन ऑनलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
ओप्पो ए सीरीज कंपनी की एक ऑफलाइन पहली सीरीज है. इस सीरीज में कंपनी ने पहले भारत में ओप्पो ए 5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट और 4 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया था. भारत में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है.
इस स्मार्टफोन को भारत में पहली बार सितंबर में लॉन्च किया गया था. यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 19: 9 नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन में में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित है और तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है. यह एंड्रॉइड पाई पर आधारित कलर OS 6.1 चलाता है और पावर के लिए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए 5 2020 क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसका मुख्य कैमरा एक 12-मेगापिक्सेल शूटर है जो 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ मिलकर है. वहीं दो अतिरिक्त 2-मेगापिक्सेल सेंसर हैं जो डेप्थ और मैक्रो कैमरों के रूप में कार्य करते हैं. सेल्फी के शौकीनों के लिए स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.