इराक को धमकाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर इराक ने अमेरिकी सेनाओं को वापस जाने के लिए बाध्य किया तो हम उसके खिलाफ इतने कठोर प्रतिबंध लगाएंगे जिसका उसने अब तक कभी सामना नहीं किया होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी और कहा कि अगर तेहरान ने सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए हमला किया तो हम उसका बहुत ‘जोरदार पलटवार’ करेंगे।
They attacked us, & we hit back. If they attack again, which I would strongly advise them not to do, we will hit them harder than they have ever been hit before! https://t.co/qI5RfWsSCH
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 5, 2020
बता दें कि इराक में बगदाद के ग्रीन जोन इलाके को निशाना बना कर अमेरिकी दूतावास के पास रविवार को रॉकेट से ताजा हमला हुआ है। इस इलाके में राजनयिकों के परिसर तथा सरकारी इमारते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई कत्यूशा रॉकेट अमेरिकी दूतावास के पास गिरे। इराक के सूत्रों के मुताबिक़ इस हमले में एक परिवार के भी घायल होने की रिपोर्ट है।