INDvsNZ : ऑकलैंड टी20 में श्रेयस-राहुल का धमाका

टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ऑकलैंड टी20 (Auckland T20) में मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) की शुरुआत छह विकेट की शानदार जीत के साथ की. थकान और कम आराम को नजरअंदाज करते हुए जब टीम इंडिया ने ऑकलैंड के ईडन पार्क पर कदम रखा तो लगा ही नहीं कि ये टीम चार दिन पहले ही बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज हराकर सीधे यहां पहुंची है. ऑकलैंड की पिच का इतिहास वैसे भी बल्लेबाजों के साथ ही रहा है और इस बार टीम इंडिया ने भी इस आंकड़े के साथ पूरा न्याय किया. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड से मिला 204 रनों का विशाल लक्ष्य टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) के ताबड़तोड़ अर्धशतकों की बदौलत 19 ओवर में हासिल कर लिया. अय्यर ने 29 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, जबकि राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली.

रोहित जल्दी निपटे, फिर विराट-राहुल ने दी रफ्तार
204 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. वो भी तब जबकि रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी एक के बाद एक पवेलियन लौट गए. राहुल 27 गेंदों पर 56 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी को कैच थमा बैठे. टी20 में अपने दसवें अर्धशतक में राहुल ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. राहुल 10वें ओवर की छठी गेंद पर आउट हुए. इसके छह गेंद बाद ही कप्तान विराट कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर चलते बने. उन्हें टिकनेर ने गुप्टिल के हाथों कैच कराया. विराट ने 3 चौके और एक छक्का लगाया.

श्रेयस अय्यर ने 5 चौके और 3 छक्के जड़कर मचाया धमाल
विराट और राहुल के आउट होने के बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर आ गई. हालांकि दुबे ने युवराज सिंह के स्टाइल में एक चौका और एक छक्का जरूर लगाया, लेकिन वह 9 गेंद पर 13 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर साउदी का कैच दे बैठे. उनके बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 62 रनों की साझेदारी की. अय्यर ने अपनी 29 गेंद पर 58 रनों की पारी मेें 5 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं मनीष पांडे 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

टॉस जीत विराट ने ली फील्डिंग
न्यूजीलैंड दौरे के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड को कोलिन मनरो और मार्टिन गप्टिल ने तूफानी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 80 रन जोड़ लिए. गप्टिल 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद मनरो और कप्तान केन विलियम्सन ने मोर्चा संभाला. दोनों ने रनगति को बिल्कुल भी कम नहीं होने दिया. केन और मनरो ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की, तभी मनरो 12.5 ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 59 रन बनाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाए.

छह साल बाद रोस टेलर ने लगाया टी20 अर्धशतक
मनरो के आउट होने के बाद कॉलिन डे ग्रैंडहोम भी बिना खाता खोले चलते बने. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और रोस टेलर ने मोर्चा संभाला. केन ने 26 गेंदों पर चौर चौकों और चार छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए, जबकि अेलर 27 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े. खास बात ये है कि टेलर ने टी20 क्रिकेट में छह साल बाद कोई अर्धशतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 203 रनों का स्कोर खड़ा किया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts