सस्ता हुआ Xiaomi का 3 कैमरे 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला बजट फोन

शियोमी के बजट फोन की कीमत में कटौती हो गई है, जानें ग्राहक अब कितने सस्ते में खरीद सकते हैं…

शियोमी (Xiaomi) ने भारत में अपने सस्ते स्मार्टफोन Mi A3 की कीमत में कटौती कर दी है. कंपनी का यह ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन पहले भी बजट सेगमेंट में ही था, और इसकी कीमत पहले से और भी कम कर दी गई है. Mi India ने ट्वीट कर बताया कि अब mi A3 को नई कीमत में खरीदा जा सकता है, साथ ही फोन की फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें Price Drop Alert की बात बताई गई है. Mi.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस फोन को 3000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत अब 11,999 रुपये कद दी है, जो कि इसके 4GB+ 64GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 14,999 रुपये देने होंगे. Mi ने जानकारी दी है कि फोन को नई कीमत में फ्लिपकार्ट, अमेज़न और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट mi से खरीदा जा सकता है.

Mi A3 में 6.01 इंच की फुल HD डिस्प्ले  दिया गया है. फोन में AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका बॉडी टु स्क्रीन रेशियो 80.3% का है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. बजट फोन होने के बावजूद फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 पर काम करता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts